आपकी आँखों में
हम अपना चेहरा, ढूँढ़ते ही रह गए ...
खो गई सारी खुशियाँ
आप न जाने ऐसा, क्या कह गए ...
अपने खुदा के भी हो गए दुश्मन
जाने कौनसा ग़म हम सह गए ...
दिल जीतने के हैं,
सौ तरीके।
कोई अपने रूप से, तो कोई प्रतिभा से,
कोई मन की सच्चाई से, तो कोई अच्छाई से,
और कोई केवल सादगी से,
कोमल से मन में प्रीत जगाए।
हर शख्स का अपना
अनोखा अंदाज़।
इसीलिए तो इश्क रहा
न सुलझनेवाला एक राज़।